कल्पना रामानी के दोहे

अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Thursday 8 October 2015

जय बोले जो सत्य की


टिके हुए हैं सत्य पर, धरती औआकाश।
पर झूठों का जूथ ये, बात समझता काश!

हमने खुद ही झूठ को, पहनाया है ताज।
हम ही ला सकते पुनः, सच का खोया राज। 

हम ही हैं जो झूठ की, पल पल लेते ओट।
फिर चाहे देता रहे, हर पल मन को चोट।

किससे करें शिकायतें, जब खुद जिम्मेदार।
शीश नवाया झूठ को, दोषी क्यों करतार।  

जप करता जो झूठ का, कितना वो नादान।
क्षणिक भोग ले सुख मगर, खो देता सम्मान।

कलमें ही लिखती रहीं, सिर्फ सत्य की बात।
जब लाएँ व्यवहार में, सुख की हो बरसात।

जय बोले जो सत्य की, सज्जन वो इंसान।
इसीलिए मनु, ‘कल्पना’, सच कहने की ठान।

-कल्पना रामानी 


पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers