अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Saturday 24 November 2012

तुलसी पालनहार है

















तुलसी पालनहार है, कई गुणों की खान। 
सुलभ सदा हर स्थान पर, बस इसको पहचान।
 
दिव्य औषधि रूप हैं, तुलसी के कुछ पात। 
पूजा मन से कीजिये, समझें इसको मात।
 
ना माँगे  सेवा घणी, नहीं अधिक घेराव। 
निर्मल जल से सींचिए, श्रद्धा का हो भाव।
 
खांसी हो या ताप हो, पत्ते लें दो चार। 
काढ़े में सेवन करें, बड़ा सुगम उपचार।
 
शमन करे कफ दोष का, मुख पर आए ओज। 
भिनसारे उठ चाबिए, कुछ पत्ते हर रोज़।
 
उबले जल में डालिएतुलसी के कुछ पात। 
साँसें खींचें ज़ोर से, कफ से मिले निजात। 
 
तन त्रिदोष से मुक्त हो, मन को मिले हुलास। 
शुद्ध रक्त संचार हो, तुलसी के गुण खास।
 
उलझा धन के लोभ में, आज मूढ़ इंसान। 
वो दौलत किस काम की, करे न रोग निदान।



-कल्पना रामानी

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers