अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Friday 14 September 2012

हरित क्रांति की ओर

रोपें पौधे नित नए, गाँव, शहर, हर छोर।  
कदम बढ़ाएँ साथ मेँ, हरित क्रांति की ओर।  

हरियाली से पाट दें, हर पथ हर उद्यान।
सुधरेगा पर्यावरण, जन जन दे श्रम दान। 

मुक्त ह्रदय से मानिए, कुदरत का आभार।
मिला उसी की गोद में, हरा भरा संसार। 

हरियाली खोई अगर, क्या होगा अंजाम?
होगी बाँझ वसुंधरा, जीव लुप्त हे राम!

बीज बीज मेँ प्राण हैं, दें उनको आकार।
बोएँ सींचें प्रेम से, धरती करे पुकार।

पेड़ घट गए खो गई, ठंडी शीतल छाँव।
सड़कें अंगारे बनी, झुलसाती हैं पाँव।
   
हर दिन फूल गुलाब हों, रातें चम्पा बेल।
हरियाली खोने न दें, करें सृष्टि से मेल।

दिखता है अंगार सा, प्यारा पुष्प पलाश।
पर नयना शीतल करे, देकर सौम्य प्रकाश।   

सड़क किनारे पेड़ हों, गुलमोहर कचनार।

रखिए सदा सहेजकर, कुदरत के उपहार। 

-कल्पना रामानी 

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers