अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Saturday 21 July 2012

चलो विहग उस गाँव






हवा विषैली हो चली, चलो विहग उस गाँव
जहाँ स्वच्छ आकाश हो, सुखद घनेरी छाँव।
 
भूख बढ़ी है शहर में , पड़ने लगा अकाल
क्या खाओगे तुम, तुम्हें खा जाएगा काल।
 
राहें हैं दुर्गम बड़ी, मगर न टूटे आस
भर लो कोमल पंख में, एक नया उल्लास।
 
पेड़ खड़े दिखते नहीं, कट कट हुए निढाल
नया नीड़ तुम देख लो, अब माई के लाल।
 
त्याग मोह की माँद को, बढ़ जाओ उस ओर
जहाँ सुरमई शाम हो, स्वर्णिम  शीतल भोर।  
 
खोना नहीं जिजीविषा, बना रहे विश्वास
निकलेगा सूरज नया, होगा फिर मधुमास।
 
पंख तुम्हारे पास हैं, होना नहीं निराश।
उड़ जा लेकर चोंच में, यह सारा आकाश।


-कल्पना रामानी

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers